सांप को अगर कोई अपने सामने देख ले, तो उसकी हवा टाइट हो जाती है, लेकिन इस बुजुर्ग दादी को सांप से बिल्कुल डर नहीं लगता। इन्होंने तो सांप को पूंछ से पकड़कर ऐसे घुमाकर फेंका कि देखने वाले दंग रह गए। सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कोबरा सांप को पूंछ से पकड़ती दिखाई देती है और फिर बड़े ही आराम से उसे दूर फेंक देती है।
देखें वीडियोः
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बुजुर्ग दादी रस्सी की तरह कोबरा को पकड़ती है और उसे घसीटते हुए दूर ले जाकर फेंक देती हैं। सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दादी, कोबरा के इलाज करने का ये तरीका ठीक नहीं है।'
उन्होंने ये वीडियो 26 मई की सुबह शेयर किया था और अब उसे हजारों व्यूज मिल चुके है। कई हजार लाइक्स और कई हजार रि-ट्वीट्स भी मिल चुके हैं। इस वीडियो में दादी की दिलेरी देखकर हर कोई दंग है।