ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। हादसा 18 जून का बताया जा रहा है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वीडियो वायरल हो गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए हादसे के सीसीटीवी फुजेट में आप साफ देख सकते हैं कि जैसे ही ट्रेन स्टेशन से छूटती है वैसे ही एक यात्री दायें हाथ से ट्रेन पर चढ़ने के लिए दरवाजे पर लगे हैंडल को पकड़ता है और बायें हाथ में कुछ अन्य वस्तु पकड़ रखी है इस वजह से उसने दरवाजे के दूसरे हैंडल को नहीं पकड़ पाया। इतने में उसका संतुलन बिगड़ गया।
संतुलन बिगड़ते ही वह प्लेटफॉर्म और ट्रेक के बीच फंस गया और ट्रेन चलती रही। इस दौरान युवक को बचाने के लिए कुछ लोगों ने कोशिश भी की लेकिन उसे बचा नहीं पाए और युवक सीधा ट्रैक के नीचे पहुंच गया। उसे गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन वह कहावत चरितार्थ हो गई कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय'।