लाइव न्यूज़ :

'हिंदी में पूछ लो जी'....नीरज चोपड़ा ने जब एंकर से कहा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Updated: August 11, 2021 13:25 IST

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एंकर से हिंदी में सवाल पूछने को कहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनीरज चोपड़ा के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।नीरज चोपड़ा इसमें एंकर को हिंदी में सवाल पूछने के लिए कहते हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा ने हाल में टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों पूरे देश में चर्चा में हैं। नीरज की बदौलत भारत ने 2008 के बाद पहली बार ओलंपिक में किसी व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीता है। उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर ये कारनामा किया।

नीरज चोपड़ा कुछ और भरतीय दल के खिलाड़ियों के साथ सोमवार को भारत पहुंचे तो सभी का जबर्दस्त स्वागत हुआ। कई टीवी चैनलों और अखबारों ने उनका इंटरव्यू भी किया। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है और लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

नीरज चोपड़ा ने जब एंकर से कहा- 'हिंदी में सवाल पूछ जी'

ये वाकया साल 2019 का है। इंडियन स्पोर्ट्स हॉनर अवॉर्ड समारोह में मशूहर कमेंटेटर जतिन सप्रू तक कार्यक्रम की एंकरिंग कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जतिन बात करते-करते नीरज चोपड़ा के पास पहुंच जाते हैं। पहले तो जतिन हिंदी में बात करते हैं और अंग्रेजी में नीरज चोपड़ा से सवाल पूछ लेते हैं।

नीरज चोपड़ा ने हालांकि बेहद सौम्यता से एंकर से कहा कि वे हिंदी में सवाल पूछ लें। फिर क्या था जतिन हिंदी भाषा में सवाल पूछते हैं और नीरज चोपड़ा भी उसका जवाब देते हैं। यही वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को देख कर कई लोग नीरज चोपड़ा की तारीफ भी कर रहे हैं। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देसी छोरा नीरज चोपड़ा का पुराना इंटरव्यू'

इसी वीडियो पर गणेश राव नाम के यूजर ने लिखा, 'क्या उत्तर है। वह हिंदी में बोलने को लेकर नहीं डरा और न ही उसे अपनी बार रखने में डर लगा। मैं किसी फिल्मी हीरो फॉलो नहीं करता, वह हमारे युवाओं का हीरो होना चाहिए।'

वहीं एक और यूजर ने लिखा, कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। सभी को हिंदी में बात करना चाहिए। हम दूसरी भाषाओं को क्यों प्रोमोट कर रहे हैं।

बता दें कि नीरज चोपड़ा इससे पहले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल 2018 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अब अगले वर्ष अमेरिका में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। 

विश्व चैंपियनशिप अमेरिका के इयुगेन में इस वर्ष होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित किये जाने के बाद इसे 2022 में आयोजित करने का फैसला किया गया।

टॅग्स :नीरज चोपड़ाटोक्यो ओलंपिक 2020
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWorld Championships: नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, 7 साल में पहली बार पदक से चूके

भारतIndia-Pakistan no-handshake row: क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एशिया कप विवाद से रहेंगे अछूते?

भारतइस वजह से  डायमंड लीग फाइनल हारे नीरज चोपड़ा, कहा- 21 दिन बाद विश्व चैम्पियनशिप, दिखाएंगे जलवा

विश्वसिलेसिया डायमंड लीगः 365 दिन बाद आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, 16 अगस्त को मुकाबला

भारतOstrava Golden Spike 2025: 85.29 मीटर थ्रो?, गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार उतरे और जीता गोल्ड

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो