लाइव न्यूज़ :

NASA के जेम्‍स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने खींची अरबों साल पहले के ब्रह्मांड की रंगीन तस्वीरें, दिखा अद्भुत नजारा

By विनीत कुमार | Updated: July 12, 2022 08:16 IST

NASA के शक्तिशाली जेम्स वेब टेलीस्कोप से ली गई एक तस्वीर जारी की गई है। ये अरबों साल पहले के आकाशगंगाओं की तस्वीर है। बिग बैंग के कई सालों बाद ब्रह्मांड का क्या स्वरूप था, ये उसकी तस्वीरें हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनासा के सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब ने जारी की पहली रंगीन तस्वीर।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस रंगीन तस्वीर को लेकर व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में किया खुलासा।नासा कुछ और ऐसी ही तस्वीर जारी करने वाला है, ये तस्वीरें गहरे अंतरिक्ष के रहस्यों से पर्दा उठाएंगी।

वॉशिंगटन: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब से ली गई पहली रंगीन फोटो र‍िलीज की गई है। ये अब तक की ब्रह्मांड की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली पहली रंगीन तस्वीर है। यह तस्वीर ब्रह्मांड के अब तक के सबसे गहरे, सबसे विस्तृत इंफ्रारेड व्यू को समेटे हुए हैं। इसमें आकाशगंगाओं से आने वाले प्रकाश हैं जिसे हम तक पहुंचने में कई अरब साल लगे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस रंगीन तस्वीर को लेकर व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में खुलासा किया। बाइडन ने कहा, 'ये तस्वीरें दुनिया को यह याद दिलाने वाली हैं कि अमेरिका बड़े काम कर सकता है और अमेरिकी लोगों खासकर हमारे बच्चों को याद दिलाएगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो हमारी क्षमता से परे है।'

नासा जेम्स वेब की ओर से ली गई अन्य तस्वीरों को मंगलवार को जारी करने वाला है। बता दें कि करीब 10 अरब डॉलर में तैयार इस टेलिस्कोप को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इसे प्रसिद्ध हबल स्पेस टेलीस्कोप की अगली पीढ़ी के तौर पर अंतरिक्ष में भेजा गया था। जेम्स वेबस अभी धरती से 15 लाख किमी दूर सूर्य की परिक्रमा कर रहा है। 

जेम्स वेब: ब्रह्मांड कैसे बना, इसके खुलेंगे राज

जेम्स टेलिस्कोप अपने विशाल प्राइमेरी मिरर और उपकरणों की मदद से अंतरिक्ष में कहीं अधिक दूरी तक देख सकता है। टेलिस्कोप में लगे उपकरण इसे धूल और गैस के पार भी देखने में मदद करते हैं। माना जा रहा है कि यह शक्तिशाली टेलिस्कोप ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े कई राज खोल सकता है।

दरअसल, किसी भी जगह से प्रकाश को कोई दूरी तय करने में कुछ समय लगता है। उदाहरण के लिए सूर्य की रोशनी को धरती पर पहुंचने में 8 मिनट का समय लगता है। ऐसे में अगर अचानक किसी दिन सूरज गायब हो जाता है तो हमें इसके बारे में 8 मिनट बाद पता लगेगा।

ऐसे ही किसी अन्य तारे से प्रकाश को आने में भी वर्षों समय लगते है्ं। हमारे सौर मंडल के बाहर का सबसे करीब का तारा 'प्रोक्सिमा सेंटोरी' (Proxima Centauri) है। इसका प्रकाश धरती तक पहुंचने में 4 साल लग सकते हैं। 

ऐसे ही ब्रह्मांड के अरबों साल पहले के तारे से निकला प्रकाश भी अरबों साल पहले चला होगा। जेम्स वेब टेलिस्कोप उसकी पहचान कर उन तारों को अब देख सकेगा। इस तरह अरबों साल पहले के ब्रह्मांड के बारे में वैज्ञानिकों को इस टेलिस्कोप की मदद से जानकारी मिल सकेगी। यह एक तरह से समय में पीछे जाकर झांकने जैसा अनुभव है।

टॅग्स :नासाजो बाइडनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो