ठळक मुद्दे3 दिनों में घर से निकले 60 सांप, डर-डरकर जीने को मजबूर घरवाले, देखें वीडियो
बिहार के बगहा क्षेत्र के अंतर्गत चौतरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में तीन दिनों से लगातार कोबरा सांप निकल रहे हैं। अनुमान के अनुसार अब तक घर से 60 से अधिक कोबरा सांप निकाले गए हैं। ये घर खेतों से सटा हुआ है परवार के लोगों को रात में कुछ हलचल महसूस हुई जिसके बाद उन्हें लगातार तीन दिनों से सांप मिल रहे हैं। परिवार डरा हुआ है बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेज दिया गया है।