ठळक मुद्देबिल्डिंग पर लगे शीशे में आसमान का रिफ्लेक्शन दिखाई दे रहा थाबिल्डिंग के शीशे से टकराने के बाद सभी पक्षी नीचे गिर पड़े
सूरत: इमारत की सजावट के लिए लोग शीशा आदि लगवाते हैं, लेकिन यही शीशा पक्षियों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है आप सोच भी नहीं सकते। गुजरात के सूरत में बिल्डिंग के शीशे से टकराने से 34 पक्षियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग पर लगे शीशे में आसमान का रिफ्लेक्शन दिखाई दे रहा था। ऐसे में आसमान समझकर शीशे से तेज रफ्तार में आ रहा पक्षियों का झुंड जा टकराया। पक्षी तेज गति में उड़ रहे थे, बिल्डिंग के शीशे से टकराने के बाद सभी पक्षी नीचे गिर पड़े और इस दुर्घटना में 34 पक्षियों की मौत हो गई।