दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। लगातार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। आप ने विधानसभा चुनाव 2015 में 67 सीटें जीती थी और इस बार उसने 62 सीटों पर सफलता हासिल की है। 11 फरवरी को नतीजे आने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है। तस्वीर में एक बच्चा आम आदमी पार्टी की टोपी लगाए हुए और मफलर लपेटे हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह दिखता नजर आया।
अरविंद केजरीवाल को मफलरमैन का दर्जा प्राप्त है। वह पिछले चुनाव में अपने मफलरमैन की छवि को सफलतापूर्वक भुना चुके हैं। उनके मफलर स्टाइल की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है।
इस फोटो को अब तक 29 हजार लाइक्स मिल चुके हैं जबकि हजारों बार इसे री-ट्वीट किया जा चुका है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये बच्चा आम आदमी पार्टी के समर्थक का बेटा है। 11 फरवरी को मतगणना शुरू होते ही बच्चा अपने पिता के साथ अरविंद केजरीवाल के निजी निवास पर पहुंचा था।