Man Crying after Seeing PM Modi: गुजरात के सूरत से पीएम मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स भीड़ के बीच हाथों में एक फोटो लिए फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आता है। पीएम मोदी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ थी ऐसे में लड़के को रोता देख पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर गाड़ी रोकी और तस्वीर पर सिग्नेचर किये। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी जिले में ‘लखपति दीदी’ योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में शामिल हुए मोदी ने 25,000 से अधिक स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी वितरित की। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नवसारी के सांसद सी आर पाटिल भी मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए केवल महिला पुलिस कर्मियों को ही तैनात किया गया था।