दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है । लोगों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों के लिए भटकना पड़ रहा है । फिलहाल देश में प्रतिदिन लगभग 4 हजार लोगों की मौत कोरोना से हो रही है । इसमें ऑक्सीजन की कमी भी प्रमुख कारण है । लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सबसे जरूरी है ।
लोग फेसबुक . ट्विटर , व्हाट्सएप पर इस बूरे समय में लोगों की मदद कर रहें है । वहीं कुछ ऐसे लोग भी है , जो इस विपति में जरूरतमंद लोगों का फायदा भी उठा रहे हैं । फिर चाहे वो बेड और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करके हो या ऑक्सीजन के बदले सेक्स करने को लेकर हो ।
एक तरफ जहां लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ा रहे है । वहीं दिल्ली की एक महिला ने बताया कि उसके दोस्त की बहन से ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बदले सेक्स करने को कहा गया । ट्विटर पर महिला ने लिखा , 'मेरे दोस्त की बहन से एक एलीट कॉलोनी में रहने वाले पड़ोसी ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए उसके साथ सोने के लिए कहा था , जिसकी उसे अपने पिता के लिए बेहद जरूरत थी । '
ट्विटर पर इस ट्वीट को पढ़कर लोग हैरान है और अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं । कुछ यूजर्स ने महिला से आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया । वहीं कुछ लोगों ने महिला से आरोपी का नाम बताकर उसे शर्मिंदा किया जाए ।