सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेंदुआ और दो बच्चे रोड क्रॉस करते नजर आ रहे हैं। दोनों बच्चे काफी छोटे हैं वो चल भी नहीं पा रहे हैं, एक बच्चा तो रोड पर ही बैठ जाता है। यह दृश्य दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है जिसे भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि आप इस तेंदुए की मां से ट्रैफिक सेंस सीख सकते हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शेयर किए गए इस वीडियो पर कई हजार व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर के एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया देखने को मिल रहे हैं। अक्सर जंगलों में ऐसे कुछ दृश्य देखने को मिल जाते हैं जो काफी कमाल के होते हैं।
भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान से पहले इस वीडियो लेटेस्ट क्रूगर ने भी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।