ठळक मुद्देVIDEO: बारात में घुसा तेंदुआ, दूल्हा-दुल्हन की मैरिज नाइट चौपट, देखें वीडियो
Leopard entered in wedding Venue in Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में एक शादी की फंक्शन में अचानक तेंदुआ घुस जाता है और लोगों में अफरा तफरी मच जाती है। लोग डरकर इधर उधर भागने लगते हैं। घटना पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन की बताई जा रही है। कोई बाथरूम में अपने आप को लॉक कर लेता है और कोई मदद के लिए शोर मचाने लगता है। इसके बाद लॉन को खाली कराया गया वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम ने लॉन को घेरा और तेंदुए को पकड़ना शुरू किया जिसमें तेंदुए ने दरोगा पर हमला भी कर दिया। इसके बाद रात के साढ़े तीन बजे तेंदुए को पकड़ा जा सका।