सोशल मीडिया पर सूर्य की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जो बिल्कुल पॉपकॉर्न की तरह दिख रहा है। दरअसल, वायरल हो रहे फोटो की सच्चाई कुछ और है। यह फोटो सूर्य की है जो अमेरिकी संस्था National Science Foundation ने खींची थी। इस फोटो को NSF ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए सूरज को जो पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। NSF के इनौए सोलर टेलीस्कोप ने पहली सूर्य की सतह की विस्तृत फोटो ली है।'
इन फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद कई लोग देखते ही चौंक गए। सोशल मीडिया पर इन फोटो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे पॉपकॉर्न बाताया किसी ने चॉकलेट। वहीं, वैज्ञानिकों का इस तस्वीर के बारे में कहना है कि फोटो में दिख रहे सूर्य के एक दाने का आकार फ्रांस से भी बड़ा है। टेलिस्कोप से सूर्य के 30 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया। सूर्य की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर अलग-अलग कमेंट कर अपनी राय दे रहे है।
टेलर करी बीटीएस ने नाम के एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'यह सूर्य की सबसे पास से ली गई फोटो है और यह दुनिया के पास है। ओ माई गॉड इसकी तेज रोशनी की वजह से मुझे आंखों से कुछ नहीं दिख रहा है।'
चीची नाम की यूजर लिखती हैं कि मुझे यह फोटो बिल्कुल हनी नट्स बार की पास से ली गई फोटो लग रही है।
सो वेगास जॉयल नाम के यूजर ने कहा कि यह तस्वीर सोने की तरह दिखती है।