लाइव न्यूज़ :

उमर अब्दुल्ला ने मजाक उड़ाने वाले लोगों पर ट्वीट कर ली चुटकी, तो कुमार विश्वास ने कहा- जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है

By अनुराग आनंद | Updated: March 25, 2020 15:38 IST

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर अपने मजाक में बनाए गए मीम पर कहा कि इस वक्त गंभीर और भयावह समय है, इसलिए यह छोटे मजाक दुख नहीं पहुंचाते। 

Open in App
ठळक मुद्देकवि कुमार विश्वास उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  हास-परिहास को पाल-पोस कर “जिंदा”रखने पर बधाई।कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कुछ इस तरह लिखा है, 'जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देस भर को पूरी तरह से 21 दिनों के लिए लॉक कर दिया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर से संविधान की धारा 370 समाप्त होने के बाद करीब 8 माह तक जेल में रहने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को भी मंगलवार को रिहा कर दिया गया। इसके कुछ ही समय बाद देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। 

यही वजह है कि टि्वटर पर उमर अब्दुल्ला के मजाक वाले मीम शेयर किए जाने लगे। उमर अब्दुल्ला को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- इस वक्त गंभीर और भयावह समय है, इसलिए यह छोटे मजाक दुख नहीं पहुंचाते। 

इस ट्वीट पर कवि कुमार विश्वास की नजर पड़ गई। उन्होंने उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  हास-परिहास को पाल-पोस कर “जिंदा”रखने पर बधाई।

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कुछ इस तरह लिखा है, 'जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है। जरूरी नहीं कि बंधन में बाध्यता भी हो ! हास-परिहास को पाल-पोस कर “जिंदा” रखने पर बधाई !'

इसके अलावा बता दें कि लॉडाउन के आदेश के बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। इस मामले में कुमार अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से रख चुके हैं। दरअसल, कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को अभी भी यहां हल्के में लिया जा रहा है। इसका नमूना एक वायरल वीडियो में दिखा। रेलवे स्टेशन पर एक सरकारी कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है जो लापरवाही यात्रियों की जांच कर रहा है। इस वीडियो को कवि व नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा देश और स्वंय को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए। 

कुमार विश्वास के मुताबिक यह वीडियो प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे स्टेशन का है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देश के सबसे बड़े संक्रमण प्रोन ट्रांसपोर्ट सिस्टम रेलवे पर Covid 19 की सरकारी कर्मचारी द्वारा जाँच का ये वीडियो किसी ने भेजा है! तभी बार-बार कह रहा हूँ, देश और स्वयं को बचाना है तो आत्म अनुशासन से बचा लीजिए! सरकारों की सोच और क्षमता सीमित है! वो इस दैत्य से नहीं बचा पाएगी। 

बता दें कि इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर बैठा यह कर्मचारी लापरवाही से कोरोना टेस्ट की जांच कर रहा है। वीडियो में कर्मचारी एक हाथ में फोन लेकर बात कर रहा है तो दूसरे हाथ में मशीन से यात्रियों की जांच कर रहा है। 

देखें लोगों  के रिएक्शन

वहीं, श्रीलंका से लौटे गुजरात के 52 वर्षीय एक व्यक्ति में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले अब आठ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नया मरीज वडोदरा का निवासी है। वडोदरा की कलक्टर शालिनी अग्रवाल ने कहा, “ श्रीलंका की यात्रा से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह उस समूह का हिस्सा था जो हाल में श्रीलंका की यात्रा पर गया था।” 

टॅग्स :कोरोना वायरसउमर अब्दुल्लाकुमार विश्वासजम्मू कश्मीरकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो