ठळक मुद्देएप्पल नें iPhone 12 सीरीज लॉन्च किया। इसको लेकर ट्विटर पर #iPhone12 ट्रेंड शुरू हो गया ।
Apple ने मंगलवार को डिजिटल इवेंट के जरिए iPhone 12 सीरीज लॉन्च किया। जिसके तहत उसने चार नए मॉडल बाज़ार में उतारे हैं। इस दौरान एप्पल प्रमुख टिम कुक ने कहा, 'हम आईफ़ोन के अपने पूरे लाइनअप में 5जी ला रहे हैं। यह आईफ़ोन के लिए एक नए युग की शुरुआत है।
एप्पल ने आईफ़ोन12 (64, 128, 256 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Mini (64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज) के अलावा आईफ़ोन12 Pro (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Pro Max (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज) लॉन्च किया है। इसको लेकर ट्विटर पर #iPhone12 ट्रेंड शुरू हो गया । यूजर्स ने ‘आईफोन 12’ को लेकर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स शेयर किए।