मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी का कार्यकर्ताओं को धक्का मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के रीवा में जीतू पटवारी एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने रीवा सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी दौरान जब प्रेसवार्ता वाले कमरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जबरन आने से वहां धक्कामुक्की होने लगी। जिसको देखकर जीतू पटवारी गुस्सा हो गए। जिसके बाद उन्होंने खुद कार्यकर्ताओं को कमरे से बाहर करने लगे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खुद जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल रहे हैं तो वह गुस्से में धक्का दे रहे हैं। उन्होंने एक कार्यकर्ता को लात और पीठ पर धक्का मारकर कमरे से बाहर किया।
ट्विटर पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जीतू पटवारी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शर्म आनी चाहिए आपको जीतू पटवारी और आप खुद को मंत्री और नेता कहते हैं।
एक यूजर ने लिखा, देखिए कैसे भीड़ में अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को धक्का दिया जा रहा है।
एक यूजर ने तंज किया, रीवा में कानून व्यवस्था संभालते उच्च शिक्षा मंत्री माननीय जीतू पटवारी साहब।
एक यूजर ने लिखा, जब कांग्रेस के कार्यकर्ता घुसे तो मंत्री पटवारी खुद उन्हें बाहर करने लगे। इसी में उनके साथ हाथापाई हो गई तो वह गुस्से में आ गए।
देखें प्रतिक्रिया
ट्रैफिक कंट्रोल करते भी जीतू पटवारी का वीडियो हुआ था वायरल
जीतू पटवारी का इंदौर में ट्रैफिक कंट्रोल करते वीडियो वायरल हुए था। जीतू पटवारी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी भोपाल चाणक्यपुरी इलाके में ट्रैफिक जाम में फंस गए थे। अपनी गाड़ी को ट्रैफिक जाम में फंसता देख पहले तो मंत्री ने काफी देर तक इंतजार किया। लेकिन जब जाम नहीं खत्म हुआ तो वो सड़कों पर उतर कर खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल करने लगे थे।