लाइव न्यूज़ :

भाजपा सांसदों को श्राप देने पर सोशल मीडिया यूजरों के निशाने पर आईं जया बच्चन, जानिए लोगों ने क्या कहा...

By विशाल कुमार | Updated: December 21, 2021 12:12 IST

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर कर लोग उनके गुस्से और श्राप देने की आलोचना करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस उनकी बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन को दिल्ली बुलाकर ईडी से पूछताछ करने से भी जोड़ा।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यसभा में अपने खिलाफ एक ‘‘निजी टिप्पणी’’ से गुस्सा हो गई थीं जया बच्चन।सत्ताधारी दल के सदस्यों को अभिशाप दे दिया कि जल्द ही उनके ‘‘बुरे दिन’’ आने वाले हैं।सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर कर लोग उनके गुस्से और श्राप देने की आलोचना करने लगे।

नई दिल्ली: सोमवार को राज्यसभा में अपने खिलाफ एक ‘‘निजी टिप्पणी’’ से समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्य जया बच्चन इतनी आहत हुईं कि उन्होंने सत्ताधारी दल के सदस्यों को अभिशाप दे दिया कि जल्द ही उनके ‘‘बुरे दिन’’ आने वाले हैं।

हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर कर लोग उनके गुस्से और श्राप देने की आलोचना करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस उनकी बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन को दिल्ली बुलाकर ईडी से पूछताछ करने से भी जोड़ा।

गगनदीप लिखते हैं कि ऐश्वर्या राय से सवाल करने से राज्यसभा में हंगामा हो जाता है क्योंकि जया बच्चन (ऐश्वर्या की सास) राज्यसभा में आपा खो बैठती हैं। ऐसा लगता है कि पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या रॉय बच्चन से पूछताछ करने से पहले ईडी को समाजवादी पार्टी से अनुमति की आवश्यकता है।

रोजी लिखती हैं कि ऐसा अहंकार !! जया बच्चन पूरी तरह से उन्मादी हो रही हैं और नारकोटिक बिल को छोड़कर कुछ भी बोल रही हैं और फिर सभी मर्यादा की रेखा को पार करती हैं और एक श्राप देती हैं.. श्राप।

साक्षी अरोड़ा लिखती हैं कि राज्यसभा में 'नारकोटिक्स बिल' पर चर्चा चल रही थी। जया बच्चन को इस पर बोलने को मिला और बिल के बारे में बात करने के बजाय उन्होंने ऐश्वर्या रॉय बच्चन को ईडी सम्मन मिलने के बारे में अपना दर्द दिखाना शुरू कर दिया।

गौरव मिश्रा लिखते हैं कि तो जया बच्चन की बहू से ईडी अगर पूछताछ करे तो 'थाली में छेद' पागल हो जाता है. अहंकार चरम पर है। श्राप, ऐसा कौन करता है?

दरअसल, सोमवार को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बच्चन ने 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाना चाहा और आसन पर बैठे पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता का नाम लिये बिना उनके बारे में कोई परोक्ष टिप्पणी की।

आक्रोशित बच्चन ने आसन से कहा कि उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष की आवाज को दबाए जाने का आरोप भी लगाया।

हंगामे के बीच ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ किसी सदस्य ने निजी टिप्पणी की है और इस मुद्दे पर उन्होंने आसन का संरक्षण मांगा। बच्चन ने कहा, ‘‘वह कैसे सदन में निजी टिप्पणी कर सकते हैं...आप लोगों के बुरे दिन आएंगे...मै अभिशाप देती हूं।’’ 

बच्चन पर क्या निजी टिप्पणी की गई थी यह हंगामे की वजह से नहीं सुना जा सका।

हालांकि, बाद में गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सदस्य जुगल ठाकोर ने दावा किया कि उन्होंने केवल विपक्षी सांसदों को ड्रामा नहीं करने के लिए कहा था जिसमें बच्चन ने व्यक्तिगत तौर पर ले लिया।

श्राप दिए जाने पर उन्होंने कहा कि अभी उनके बुरे दिन चल रहे हैं इसलिए वह बौखला गई हैं. उन्होंने बच्चन से माफी मांगने से भी इनकार कर दिया।

टॅग्स :जया बच्चनराज्य सभासोशल मीडियाBJPसमाजवादी पार्टीऐश्वर्या राय बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो