शराब पीने वालों के चेहरे उस वक्त खिल गए जब सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट में इस बात का जिक्र था कि अगर शराब पीने वाले लोग अपने घर पर शराब का पाइप लाइन कनेक्शन चाहते हैं तो वो सरकार से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि जब इस पोस्ट का पीआईबी फैक्ट चेक किया गया तो सब कुछ साफ हो गया । पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं थी और न ही सरकार की तरफ से शराब के पाइप लाइन कनेक्शन का फैसला लिया गया था। पीआईबी ने फैक्ट चैक कर उस पोस्ट के साथ लिखा की अपनी उम्मीदों को ज्यादा न बढ़ाऐं।
शराब पाइप लाइन कनेक्शन के लिए मांगे गए आवेदन
बता दें कि सरकार के दावे के साथ वायरल पोस्ट में जो फोटो शेयर की गई है उसमें एक नोटिफिकेशन है। नोटिफिकेशन में उन लोगों से आवेदन मांगे गए हैं जो शराब के लिए अपने घर में पाइप लाइन लगवाना चाहते हैं। इसमें लिखा था कि माननीय प्रधानमंत्री ने रोज शराब पीने वालों को पाइप लाईन कनेक्शन देने का फैसला किया है। आवेदन के लिए लोगों को 11000 रूपए का डीमांड ड्राफ्ट बनवाकर सरकार के नाम भेजने के लिए कहा गया है। पोस्ट में इस बात का जिक्र भी है कि पाइप लाइन लगाने बाद खपत के हिसाब से बिल घर पर ही आ जाएगा। पोस्ट में ये भी लिखा गया कि 1 महीने के अंदर चेकिंग की जायेगी इसके बाद आवेदन करने वाले को शराब पाइप लाइन कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
पोस्ट के साथ पीआईबी ने शेयर की नाना पाटेकर की तस्वीर
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाऐं आने लगी। लोगों को लगा की सरकार ने सच में ये फैसला लिया है ।हालांकि जब इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की कई तो पोस्ट फेक निकली।
पीआईबी की तरफ से शेयर की गई फैक्ट चेक पोस्ट में नाना पाटेकर की एक फोटो भी शेयर की गई है। ये फोटो बॉलीवुड मूवी वेलकम की है जब नाना पाटेकर कहते हैं कि कंट्रोल। बता दें कि ये फोटो फेक पोस्ट पर वाकई शराब पाइप लाइन कनेक्शन के सपने देखने वालों की उम्मीदों को कंट्रोल रखने के लिए शेयर की गई है।