ठळक मुद्देVIDEO: बच्चे पर लकड़बग्घे ने किया हमला, चीख पुकार सुन पिता ने बचाई जान
Hyena Attack Video Viral:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिंडारी गांव में लघुशंका करने गए बच्चे पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है और अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है 10 वर्षीय बच्चे को अकेला पाकर लकड़बग्घे ने उसे पकड़ लिया और बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता ने दौड़ लगाईं और पत्थर मारकर लकड़बग्घे को भगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।