जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार (5 जनवरी) शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़ की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली है। हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि छात्रों की पिटाई करने वाले उनके कार्यकर्ता थे। पिंकी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ले रहे हैं। इस घटना के बाद ट्विटर पर हिन्दू रक्षा दल जमकर ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर के यूजर्स ने उन्हें आतंकवादी संगठन ठहराया है।
हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी वायरल वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर आगे भी किसी ने देश विरोधी गतिविधियां करने की कोशिश की तो हम आगे भी यूनिवर्सिटियों में ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे।
पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमले की जिम्मेदारी सिर्फ आतंकवादी संगठन लेता है।'
एक अन्य पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा है, कल जेएनयू कांड की पूरी जिम्मेदारी ले ली है इसने। दिल्ली पुलिस के लिए केस आसान हो गया।
वैरीफाइड यूजर कंचन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस को टैग कर इसपर कार्रवाई करने की बात कही है।
देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया
हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने वायरल वीडियो में क्या किए और दावे
पिंकी चौधरी कहते हुए दिख रहे हैं, 'देश विरोधी गतिविधियां, अगर हमारे यहां कोई करेगा, तो उसे इसी तरह का जवाब दिया जाएगा जैसे हमने कल शाम को दिया। और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमारे धर्म के खिलाफ, इतना गलत बोलना किस तरह का इन लोगों का व्यवहार है। कई वर्षों से जेएनयू कम्यूनिस्टों का अड्डा बना हुआ है और ऐसे अड्डे हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हम लोग अपने धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को तैयार रहते हैं।'
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़ बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार (5 जनवरी 2020) शाम को जेएनयू परिसर में नकाब लगाए लोगों ने हमला किया।
हमले में जेएनयू के कई छात्र और शिक्षक घायल हुए। जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि नकाबपोश हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग हो रही है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।