ठळक मुद्देVIDEO: युवराज सिंह के बर्थडे पर हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियोभज्जी ने यूवी का जो वीडियो डाला… फैंस हँसी रोक ही नहीं पाए!VIDEO: युवराज का बर्थडे और हरभजन की शरारत—वीडियो देखकर चौंक जाओगे!
पूर्व भारतीय क्रिकेटरहरभजन सिंह ने अपने अंदाज में अपने करीबी दोस्त और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। सोशल मीडिया पर हरभजन ने एक फनी वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें युवराज अपने पुराने स्टाइल में कैमरे की तरफ चलते हुए किसी बात पर नकली गुस्सा दिखाते हैं और फिर अचानक हँस पड़ते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हल्का-फुल्का म्यूजिक चलता है, और हरभजन की हँसी भी सुनाई देती है, जिससे पूरा माहौल और ज्यादा मजेदार बन जाता है।