ठळक मुद्देVIDEO: शादी की खुशी में दूल्हे ने किया डांस, बारातियों की कर दी हालत खराब
Groom Viral Dance: शादियों का सीजन चल रहा है और शादी में बारातियों का डांस न हो ऐसा हो नहीं सकता है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है बारातियों को पीछे छोड़कर कुछ दूल्हे राजा बारात में डांस करने लगते हैं। दुल्हे का ये अंदाज यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। डांस में ऐसा की कोई दुल्हे को टक्कर नहीं दे पा रहा है। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ये वीडियो Rakesh Bhatiya नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है।