लाइव न्यूज़ :

गूगल को इंटरव्यू देकर नौकरी पाने वाला शख्स इस शहर के मकान मालिकों द्वारा लिए गए Interview में हो गया फेल, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: March 25, 2023 16:32 IST

अपनी आपबीती बताते हुए गूगल कर्मचारी ने कहा है कि 'मैं अपने पहले किरायेदारी इंटरव्यू में फेल हो गया। उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि यह इंटरव्यू गूगल के इंटरव्यू से ज्यादा मुश्किल है।'

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर एक लिंक्डइन पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक गूगल कर्मचारी बेंगलुरु में घर किराए पर लेने को लेकर अपनी आपबीती बता रहा है। उसने बताया कि गूगल में इंटरव्यू देकर नौकरी पाना आसान है लेकिन बेंगलुरु में किराए पर मकान लेना काफी मुश्किल है।

बेंगलुरु: गूगल के एक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर कर यह बताया कि बेंगलुरु में घर किराए पर लेने के लिए मकान मालिक द्वारा लिया गया इंटरव्यू गूगल के इंटरव्यू से भी मुश्किल है और वह इसमें फेल हो गया है। कर्मचारी ने एक पोस्ट के जरिए अपनी पूरी कहानी बताने की कोशिश की है कि कैसे वह कई इंटरव्यू को फेल करने के बाद अंत में वह पास होता है और उसे बेंगलुरु में एक घर किराया पर मिलता है। 

आमतौर पर किसी के लिए किसी अंजान शहर में कोई घर किराए पर ढूंढ़ना काफी मुश्किल काम है, लेकिन यह परेशानी तब और बढ़ जाती है जब कोई भारत के आईटी हब बेंगलुरु में शिफ्ट हो रहा हो। ऐसा इसलिए क्योकि बेंगलुरु में किराए वाले रूम के काफी डिमांड है, इस कारण मकान मालिक भी किसी को किराया देने से पहले उनके बारे में अच्छे से जान लेते है, कई बाग उनका इंटरव्यू भी लेते है और पास होने पर भी घर रेंट पर मिलता है। 

क्या है पूरा मामला

जॉब सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन पर खुद को गूगल का कर्मचारी बताने वाला रिपुदमन भदौरिया ने लिखा है कि उसने नौकरी पाने के लिए गूगल का इंटरव्यू पास कर लिया लेकिन घर किराने पर पाने के लिए वह मकान मालिक द्वारा लिए गए इंटरव्यू में फेल हो गया और उसे घर नहीं मिला। भदौरिया ने बताया कि उसके साथ बहुत बार हुआ है और किसी जॉब को क्रैक करने की वह मकान मालिक के भी ना करने की वजह को तलाश करने में जुट गया था। 

भदौरिया ने बताया कि जब भी कोई मकान मालिक उसे घर देने से इंकार कर देता था वह उससे बात करता था और सवाल पूछता था कि आखिर उसने भदौरिया को घर किराए पर क्यों नहीं दिया। ऐसे में भदौरिया ने बताया कि वह इन मकान मालिकों के फिडबैक और बार-बार कोशिशों के बाद वह एक इंटरव्यू निकाल लिया और अंत में उसे घर मिल गया। 

मुझे नहीं पता था कि गूगल में काम करना इतना हानिकारक हो जाएगा-भदौरिया

बेंगलुरु में किराए पर घर पाने के लिए अपने कोशिशों पर बोलते हुए भदौरिया ने पोस्ट में आगे लिखा कि 'हर बार फेल होने पर मैं आत्मनिरीक्षण और सुधार करने की कोशिश करता हूं। मैंने सीधे मकान मालिक से अपने इंटरव्यू की परफॉर्मेंस पर रिएक्शन मांगा और अगर उनको कुछ गलत लगा हो तो वरना इस मामले में एचआर कभी भी इंटरव्यू के नतीजों के बारे में नहीं बताते।'

यही नहीं वह जब भी नए घर के लिए वह कभी इंटरव्यू पर जाता था तो उसने उसकी तैयारी के बारे में शेयर किया है और कहा है कि 'मकानमालिक ने भी पारदर्शी फीडबैक मेरे साथ साझा किया क्योंकि उनका मानना था कि कि मैं नया घर खरीद लूंगा क्योंकि मैं गूगल में काम करता हूं। मुझे नहीं पता था कि गूगल में काम करना इतना हानिकारक हो जाएगा।' अंत में भदौरिया ने बताया कि काफी जद्दोजहद करने के बाद उसे एक घर किराए पर मिला है और अब वह उसी में रह रहा है। 

 

टॅग्स :अजब गजबBangaloreगूगल
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

ज़रा हटके4 साल की बच्ची पर चढ़ी कार, दिल दहला देने वाला हादसा, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो