हैदराबाद से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस की गश्ती कार की छत पर एक शराबी शर्टलेस बैठा नजर आ रहा है। वीडियो में पीसीआर वैन तेजी से सड़कों पर दौड़ रही है और शख्स कार की छत पर बैठा हुआ है। पुलिस को भी इसका अंदाजा नहीं था कि कोई उनकी गाड़ी की छत पर बैठा हुआ है।
बताया जा रहा है कि वह काफी शराब पिया हुआ था। उसे यह भी नहीं पता था कि वह कहां बैठा है। वहीं पुलिस की गश्ती कार तेज गति में सड़कों पर चल रही है। हालांकि इस दौरान किसी भी बड़े हादसे का ना होने पर लोगों ने शुक्र मनाया। क्योंकि शराबी तेज गति की गाड़ी से कभी भी नीचे गिर सकता था और एक बड़ा हादसा हो जाता है।
पुलिस को उसके छत पर बैठे होने का पता तब चला जब वह स्लिप करता है और उसका पैर शीशे के उपर आ जाता है। पुलिस वाले गाड़ी धीमी करते हैं और उसे उतारते हैं।
पुलिस के मुताबिक, उसने गश्ती कार के पिछले शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। शख्स के वाहन से नीचे उतरते ही एक पुलिसकर्मी ने उसे कथित तौर पर प्लास्टिक के डंडों से पीटा।