अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एयरफोर्स-वन से ही हिन्दी में ट्वीट करके बताया था कि वह जल्द ही कुछ घंटों में भारत पहुंचेंगे। लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में उनका स्वागत कर डाला। कुमार विश्वास ने लिखा, स्वागत, ईश्वर आपको रास्ते पर लाए।
डोनाल्ड ट्रंप के हिन्दी ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने लिखा, अतिथि देवो भव:। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है। आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रंप की अगुवानी करने पहुंचे थे। वहां पर गुजरात के राज्यपालआचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे। ट्रंप और मोदी अहमदाबाद में रोडशो के दौरान अलग-अलग वाहन में सवार हैं। ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
आगरा में करेंगे ताजमहल का दीदार
नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल (आगरा) का दीदार करेंगे। 24 फरवरी की शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 25 फरवरी को सुबह 10 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा। इसके बाद वह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप की बैठक प्रस्तावित है। मंगलवार शाम ट्रंप राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। मंगलवार रात 10 बजे वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।