लाइव न्यूज़ :

कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कनिका कपूर पर साधा निशाना!, कहा- दुनिया की हर बड़ी समस्या, ग्रामीण अनपढ़ों से नहीं बल्कि... 

By अनुराग आनंद | Updated: March 21, 2020 13:14 IST

लखनऊ की सिंगर कनिका कपूर द्वारा कोरोना से पीड़ित होने के बाद भी पार्टी में शामिल होने की खबर पर विश्वास ने ये ट्वीट किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना से बचने के लिए कुमार विश्वास ने एक नागिरक की जिम्मेदारी बताई।नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की बात को भूल भोपाल BJP दफ्तर में जमा भीड़ पर भी हमला किया।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस से देश भर में फैल रहे संक्रमण को लेकर कवि कुमार विश्वास ने भारतीय सिंगर व कोरोना वायर से पीड़ित कनिका कपूर पर नाम लिए बिना निशाना साधा है।

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में साफ-साफ शब्दों मे कहा है - "पहले भी कई बार दुहराया है, फिर कह रहा हूं! दुनिया की हर बड़ी समस्या, ग्रामीण अनपढ़ों और पिछड़ों के कारण से नहीं बल्कि इन तथाकथित अगड़ो और विद्याविशारदों के कौतुकों की वजह से पैदा हुई है! लखनऊ से आईं आज की ख़बरों ने मेरे इस अनुभव को और पुष्ट किया है।"

साफ है कि लखनऊ की सिंगर कनिका कपूर द्वारा कोरोना से पीड़ित होने के बाद भी पार्टी में शामिल होने की खबर पर विश्वास ने ये ट्वीट किया है। बता दें कि कनिका कपूर को काफी दिन से फ्लू जैसे लक्षण थे और इस बीच उन्होंने एक फाइव स्टार होटल में पार्टी अटैंड की थी, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे और BJP सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे।

जब कुमार विश्वास ने एक नागिरक की जिम्मेदारी बताई-इससे पहले भी कुमार विश्वास सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कोरोना को लेकर अपनी राय रखते रहे हैं। उन्होंन इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि 'अपने लिए,अपनों के लिए, अपनी-अपनी सरकारों की आस/तारीफ़ करना छोड़िए। एक नागरिक की ज़िम्मेदारी संभालिए भगवान-अल्लाह-वाहे गुरू के नाम पर। ये सरकारें, ये बड़े लोग बहुत सीमित साधनों-समझ-ज़िम्मेदारी वाले हैं। इन्हें हमारे जीने-मरने से न फ़र्क़ पड़ा है न पड़ेगा।

नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की बात को भूल भोपाल BJP दफ्तर में जमा भीड़ पर ये कहा-कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सैकड़ों की तदाद में कार्यकर्ताओं व उत्सवी माहौल को देखकर कुमार विश्वास गुस्सा हो गए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या आप लोगों से दूरी बना कर रहने की बात को नहीं समझते हैं? क्या आप जनता कर्फ्यू का मतलब नहीं समझते हैं? या फिर आप नरेंद्र मोदी जी को सिरियसली नहीं लेते हैं।

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि कृप्या कोरोना वायरस के संक्रमण को हल्के में ना लें। यह आपकी पार्टी व सरकार से बड़ी अहम चीज है। आप इसे समझने की कोशिश करें। कृप्या आपलोग इसे बंद कर दें। 

बता दें कि मध्य प्रदेश में  फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं की भारी-भीड़ जमा हो गई थी। ]

सैकड़ों की तादाद में जमा होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के गिरने पर खुशी मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई भी बांटी गई। एक तरफ जहां देश और दुनिया कोरोना वायरस के दंश को झेल रहा है। एक जगह पर ज्यादा लोगों को जमा होने से प्रशासन द्वारा मना किया जा रहा है। वहीं सैकड़ों लोगों का एक साथ आना सोशल मीडिया पर लापरवाही की तरह देखा जा रहा है।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लोगों से 22 मार्च को एक दिन जनता कर्फ्यू के रूप में मनाते हुए घर से नहीं निकलने के लिए कहा है। ऐसे समय में भाजपा कार्यालय में काफी संख्या में लोगों का जुटना और बिना किसी सावधानी के गले मिलना मिठाई आपस में बांटना निश्चित रूप से एक तरह की लापरवाही है।  सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कुमार विश्वासभोपालकमलनाथशिवराज सिंह चौहानकनिका कपूरवसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो