लाइव न्यूज़ :

ठेकों पर उमड़ी भीड़ः कुमार विश्वास ने गृह मंत्रालय से कहा- इन महान 'शराबी-करदाताओं' के आधार कार्ड नोट कर लें, ताकि आगे बहाने न बना सकें

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 4, 2020 14:35 IST

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद मयूर विहार में लोगों के सामाजिक दूरी ना बनाने के कारण वहां एक दुकान को बंद ही कर दिया गया। सरकार के एक अधिकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देकुमार विश्वास ने पहले मेराज फ़ैज़ाबादी का शेर ट्वीट किया और साथ ही दिल्ली में शराब की दुकानें खुलने के बाद जमा भीड़ की तस्वीर ट्वीट की।उन्होंने गृह मंत्रालय से कहा किअनुरोध हैउन्होंने गृह मंत्रालय से कहा, 'अनुरोध है गृह मंत्रालय से कि संकटकाल में प्राण ह गृह मंत्रालय से कि संकटकाल में प्राण हथेली पर रख कर भयानक-भीड़ के रूप में इकट्ठा हुए इन महान 'शराबी-करदाताओं' के आधार-कार्ड नोट कर लें।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस के प्रकोप कम करने के लिए देश 17 मई तक लॉकडाउन है। इस बीच आदेश के बाद सोमवार को शराब की दुकानें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में खोली गईं। दुकानें खुलते ही लोग शराब लेने के लिए उमड़ पड़े। लंबी कतारों के कारण पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसको लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने पहले मेराज फ़ैज़ाबादी का शेर ट्वीट किया और साथ ही दिल्ली में शराब की दुकानें खुलने के बाद जमा भीड़ की तस्वीर ट्वीट की। उन्होंने लिखा, 'मैकदे में किसने कितनी पी ख़ुदा जाने मगर, मैकदा तो मेरी बस्ती के कई घर पी गया...!'

आगे उन्होंने गृह मंत्रालय से कहा, 'अनुरोध है गृह मंत्रालय से कि संकटकाल में प्राण हथेली पर रख कर भयानक-भीड़ के रूप में इकट्ठा हुए इन महान 'शराबी-करदाताओं' के आधार-कार्ड नोट कर लें ताकि आगे ये कभी 'राशन के लिए भी पैसा नहीं है' जैसे बहाने न कर सकें. हम न सुधरे थे न सुधरेंगे, एक हम हैं जो 50 दिन से ताले में हैं एक ये हैं।'

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद मयूर विहार में लोगों के सामाजिक दूरी ना बनाने के कारण वहां एक दुकान को बंद ही कर दिया गया। सरकार के एक अधिकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुल सकती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 42 दिन बाद शराब की दुकानें खुली हैं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण ये दुकानें बंद थीं। दुकानों के खुलते ही बुराड़ी, मयूर विहार, गांधी विहार, रोहिणी और जनकपुरी में बड़ी संख्या में लोग दुकानों के बाहर इकट्ठे हो गए। पुलिस कर्मी भीड़ को नियंत्रित करते दिखे क्योंकि इन दुकानों में एक बार में पांच से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं हैं। 

सरकार ने इन दुकानों को चलाने वाली चार सरकारी एजेंसियों को दुकानों पर मार्शल तैनात करने को भी कहा है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं। आदेश में आबकारी विभाग ने अधिकारियों से एल-7 लाइसेंस प्राप्त निजी दुकानों की पहचान करने को भी कहा है, जो एमएचए के निर्देशों को पूरा करती हों। अधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकुमार विश्वासअमित शाहदिल्ली में कोरोनादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो