लाइव न्यूज़ :

संबित पात्रा ने कहा- मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि घर से नहीं निकलूंगा, तो कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ बोले- भैया, आप कॉमेडी करते-करते तो भूल ही गए कि आप डॉक्टर हैं

By अनुराग आनंद | Updated: March 25, 2020 16:49 IST

भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं,  चाहे जो हो जाए पर घर से नहीं निकलना है।

Open in App
ठळक मुद्देयह पहली बार नहीं हुआ जब दोनों एक दूसरे के सामने आए हैं।कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता गौरव बल्लभ ने संबित पात्रा से उनके डिग्री को लेकर सवाल पूछ लिया था।

नई दिल्ली:  देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक 562 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अगले 21 दिनों तक घर में रहने की अपील की है। देश भर में लॉकडाउन जारी है।  

इसी बीच भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं,  चाहे जो हो जाए पर घर से नहीं निकलना है। इसके जवाब में कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करके तंज कसते हुए कहा कि संबित भैया, टीवी पर कॉमेडी करते-करते क्या आप यह भी भूल गये हैं कि आप पेशे से एक डॉक्टर भी हैं ! 

यह पहली बार नहीं हुआ जब दोनों एक दूसरे के सामने आए हैं। अभी कुछ दिनों पहले भाजपा नेता संबित पात्राकांग्रेस नेता गौरव बल्लभ के बीच तिखी बहस हुई। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से डिग्री को लेकर सवाल पूछते और इसका जवाब देते नजर आ रहे थे। इसी दौरान जब कांग्रेस नेता गौरव बल्लभ ने संबित से उनके डिग्री को लेकर सवाल किया तो इस बार पात्रा ने कहा कि मुझे डिग्री की सर्टिफिकेट लेने के लिए सोनिया जी के पास जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय मैंने यूपीएससी की परीक्षा में 19वां रैंक लाया था।

इसके साथ ही पात्रा ने कहा कि अब आप बताइए यूपीएससी के इंटरव्यू का पैनल तो कांग्रेस की ही सरकार ने बनाया था। ठप्पा आप ही के सरकार ने लगाया है। बता दें कि इंडियन मेडिकल सर्विस के लिए पात्रा का चयन हुआ था। 

एक इंटरव्यू में गौरव बल्लभ से उन्होंने कहा था कि गरीब परिवार से पेट काटकर हमने 15 साल तक पढ़ने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद कई सालों तक मैंने सर्जन के रूप में हजारों पेसेंट का इलाज किया है। तब जाकर आज यहां तक पहुंचा हूं। इसके बाद दोनों राजनीतिक मुद्दों पर बहस करने लगे। 

यह पहली बार नहीं हुआ जब दोनों नेता डिबेट के दौरान एक दूसरे से इस तरह से उलझें हों। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के समय गौरव ने एक डिबेट के दौरान संबित पात्रा से एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं ये पूछ कर चर्चा में आए थे। 

इस डिबेट में दोनों के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर बहस हो रही थी। वल्लभ ने आरोप लगाया कि मोदी 2.0 सरकार बनने के 100 दिन बाद देश में मंदी आ गई। इसके जवाब में जब संबित पात्रा ने कहा कि मोदी सरकार आने वाले पांच वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर तक लेकर जाएगी।

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने तपाक से पूछ लिया कि वो बताएं की पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। पात्रा इसका जवाब नहीं दे पाए और कांग्रेस प्रवक्ता रातोंरात इंटरनेट पर छा गए। 

टॅग्स :कोरोना वायरससंबित पात्राकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीकांग्रेसडॉक्टर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो