रायपुर:छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ का रहने वाला एक शख्स 21 साल बाद अपनी दाढ़ी मुड़वाई है। इसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इसने संकल्प लिया था कि जब तक उसकी मन्नत पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं मुड़वाएगा।
ऐसे में उसका संकल्प जब पूरा हुआ तो 21 साल बाद उसने दाढ़ी मुड़वाया है। आपको बता दें कि जिस जगह 21 साल पहले संकल्प लिया था उसी जगह उसने दाढ़ी कटवाई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मनेंद्रगढ़ का रहने वाला रामशंकर गुप्ता एक समाजिक कार्रकर्ता है और उन्होंने 1998 में यह संकल्प लिया था कि जब तक राज्य सरकार द्वारा मनेंद्रगढ़ को एक नया जिला नहीं बना दिया जाता, वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा नए जिले मनेंद्रगढ़ के शुभारंभ के बाद उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवाई है।
गौरतलब है कि रामशंकर गुप्ता ने जिस जगह यह संकल्प लिया था वह दाढ़ी नहीं कटवाएंगे, 21 साल बाद उसी जगह पर उन्होंने अपनी दाढ़ी बनवाई है। अपने संकल्प पर बोलते हुए गुप्ता जी ने कहा, "मेरा संकल्प था कि जब तक मनेंद्रगढ़ जिला नहीं बनता तब तक मैं अपनी दाढ़ी नहीं बनवाता।"
इस वजह से नहीं कटवा रहा था दाढ़ी
आपको बता दें कि जब 1998 में कोरिया जिला बना तो मनेंद्रगढ़ को जिला मुख्यालय बनाने को लेकर आंदोलन शुरू हो गया। लेकिन ऐसे में कोई फैसला नहीं निकला और यह मुद्दा ऐसे ही पड़ रह गया।
इसके बाद जब छत्तीसगढ़ एक नया राज्य बना तब भी मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था। इसी बीच रामशंकर गुप्ता ने गांधी चौक पर यह संकल्प लिया था कि जब तक मनेंद्रगढ़ एक जिला नहीं बन जाता है, वह दाढ़ी नहीं कटवाएंगे।
ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा जब शुक्रवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का शुभारंभ हुआ तो गुप्ता जी का संकल्प पूरा हुआ और उन्होंने अपनी दाढ़ी मुडवाई है।