उत्तर प्रदेश में हाल ही घटित हुई घटना में बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे एक व्यक्ति को मुरादाबाद में भीड़ ने कथित तौर पर पीटा। खबरों के मुताबिक, शख्स की पहचान चांद भूरा के रूप में हुई है, जो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर मुरादाबाद जिले में पहुंच गया।
हालांकि, लोगों को उसकी हरकत पर शक हो गया और उसे पकड़ लिया। आरोप है कि भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में शख्स की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस को जब मामले की खबर लगी तो वो मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। खबर साझा करने वाले एक पत्रकार ने बताया कि तलाशी के दौरान शख्स के पास से एक लाइटर पिस्तौल भी जब्त की गई।
सचिन गुप्ता ने वीडियो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, "उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए चांद भूरा नामक युवक बुर्का पहनकर पहुंच गया। लोगों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया। तलाशी में एक लाइटर पिस्टल भी मिली। फिर उसकी पिटाई हुई। पुलिस को सौंप दिया गया।"