बीजेपी के नेता अशोक बाजपेयी ने रविवार(21 अप्रैल) को हुई चुनावी रैली में अपनी ही पार्टी का नाम गलत लेकर गड़बड़ी कर दी। उत्तरप्रदेश में हो रही रैली में जब अशोक बाजपेयी लोगों को वोट देने के लिए संबोधित कर रहे थे तब उन्होंने गलती से कमल(बीजेपी) की जगह साइकिल (सपा) को वोट करने की अपील कर दी।
ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अशोक बाजपेयी एक चुनावी रैली में कहते दिख रहे हैं," प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए 29 अप्रैल को सुबह ही बूथ पर लाइन में लग जाना और साइकिल वाली बटन दबा कर मोदीजी को जीताने का काम करना।" इस वीडियो का लोगों ने बहुत मजाक उड़ाया और इसे कई बार शेयर भी किया गया है।
उसी रैली में एक और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल भी मौजूद थे, जो कि पहले समाजवादी पार्टी के नेता थे, उन्होंने भाषण में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा," हमारे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार अमित शाह हैं। आप सब के प्रधानमंत्री कौन होंगे?"