उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक उदयभान चौधरी ने अपने विधायक होने का धौंस एक महिला अधिकारी को दिखाया। विधायक उदयभान ने न सिर्फ महिला को हड़काया बल्कि अपने शक्तियों का भी एहसास करवाया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। एएनआई एजेंसी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बीजेपी विधायक ने एसडीएम को खूब डांट रहे हैं।
इस वीडियो में एसडीएम को डांटते हुए कहा कि तुम्हें नहीं मालूम मैं एक विधायक हुं। तुम्हें मेर पावर का एहसास नहीं है और लोकतंत्र की ताकत का अहसास नहीं है। इतना ही नहीं डांटते हुए कहा आप सरकार के विरुद्ध काम कर रही हैं। बता दें कि एसडीएम अकेल ही वहां मौजूद थीं। इतना कहने पर वहां मौजूद जनता एसडीएम और पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा न मिलने पर सैकड़ों किसान तहसील किरावली का घेराव करने पहुंचे थे। वहां, किसानों ने हंगामा शुरू हो गया। शोर-शराबा सुनकर महिला बाहर आ गई और किसानों को समझाने लगीं। यह सुन विधायक चौधरी उदयभान सिंह आपा खो बैठे। गुस्से में आ गए।