लाइव न्यूज़ :

सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर बीजेपी नेता का शर्मनाक ट्वीट, विवाद बढ़ने के बाद किया डिलीट, दी ये सफाई

By विनीत कुमार | Published: April 23, 2021 9:22 AM

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का निधन गुरुवार को हो गया था। वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, उनके निधन को लेकर बिहार के बीजेपी के एक नेता ने शर्मनाक ट्वीट किया। बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार तिवारी ने की थी सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर अशोभनीय टिप्पणीविवाद बढ़ने के बाद बीजेपी नेता ने ट्वीट डिलीट किया और कहा कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया थासीताराम येचुरी के बड़े बेटे का गुरुवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था, वे अस्पताल में भर्ती थे

बिहार के बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार तिवारी के गुरुवार को किए गए एक ट्वीट पर हंगामा मच गया। उनके ट्वीट को लेकर जब विवाद हुआ तो उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। तिवारी ने दरअसल मकपा नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे के कोरोना से हुए निधन पर ये ट्वीट किया था।

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष का निधन गुरुवार सुबह हुआ। वे पिछले की दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना प्रकट की थी।

हालांकि इन सबके बीच  मिथिलेश कुमार तिवारी ने जो ट्वीट किया, उससे न केवल बिहार की राजनीति में बवाल मच गया बल्कि कई लोगों ने इसे अशोभनीय करार दिया। सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू तो बीजेपी नेता को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

मिथिलेश तिवारी ने दरअसल लिखा था, 'चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुकी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।'

इस ट्वीट के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने हमला बोला। आरजेडी की ओर से कहा गया 'ट्वीट डिलीट करने से संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटती! PM हों, HM हों, विजयवर्गीय हों, गिद्धराज सिंह या कोई छुटभैया नेता, सबके एक से बढ़कर एक निम्नस्तरीय वक्तव्य खंगाल लीजिए, सबके यही संस्कार हैं! बजबजाते कूड़ेदान के कूड़ेदान अटे पड़े हैं इनके बदबूदार बयानों से!'

मिथिलेश कुमार ने दी शर्मनाक ट्वीट पर सफाई 

वहीं, मिथिलेश कुमार ने बाद में अपने शर्मनाक ट्वीट को लेकर बाद में सफाई भी दी। उन्होंने लिखा, 'राजनीतिक दुर्भावना में मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था। संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। मैं सीपीएम नेता श्री सीताराम येचुरी जी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूँ। किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है।'

गौरतलब है कि येचुरी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर अपने बेटे के निधन की जानकारी दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई नेताओं ने आशीष के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया।

आशीष येचुरी पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे।  उनके परिवार से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि दो सप्ताह तक बीमारी से लड़ने के बाद गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे आशीष येचुरी ने आखिरी सांस ली।

टॅग्स :सीताराम येचुरीभारतीय जनता पार्टीकोरोना वायरससीपीआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की बैठक आज, एन चंद्रबाबू नायडू ने सभी टीडीपी सांसदों को दिए शामिल होने के निर्देश

भारतआज बेंगलुरु कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, क्या है कर्नाटक बीजेपी द्वारा दायर मानहानि का मामला?

भारतLok Sabha Election Results 2024: रिकॉर्ड अंतर से जीते ये लोकसभा उम्मीदवार, बीजेपी के शंकर लालवानी टॉप पर

भारतLok Sabha polls final result: बीजेपी ने जीतीं 240 सीटें, कांग्रेस के खाते में आईं 99 सीटें; किसने कितनी सीटों पर किय कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

भारतLok Sabha Election Results 2024: वो राज्य जहां बीजेपी और उसके सहयोगियों को इंडिया ब्लॉक के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेViral Video: रील बनाने के लिए सारी हदें पार, छोटे बच्चे के मुंह पर उड़ाया सिगरेट का धुआं, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो, देखें वीडियो

ज़रा हटकेSuryabanshi Suraj: सूर्यवंशी सूरज ने छलकाया जाम!... कांग्रेस ने वीडियो जारी किया, यूजर के आए रिएक्शन, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVideo Viral: ट्रैफिक के बीच शख्स ने चलाई एक पहिया साइकिल, दिखाया गजब का बैलेंस; यूजर्स बोले- भई वाह...

ज़रा हटकेAir India: ‘बिना पका हुआ’ खाना परोसा गया, सीट खराब थी, कवर गंदा था और सामान तोड़ा, एअर इंडिया विमान पर बड़ा आरोप, ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्री ने यात्रा को ‘‘दु:स्वप्न’’ कहा...

ज़रा हटकेमौत का खेल साबित हुई ट्रैक्टरों की रेस, अचानक एक हुआ बेकाबू और फिर जो सामने आया..., VIDEO वायरल