Lok Sabha Election Results 2024: रिकॉर्ड अंतर से जीते ये लोकसभा उम्मीदवार, बीजेपी के शंकर लालवानी टॉप पर

By मनाली रस्तोगी | Published: June 5, 2024 11:21 AM2024-06-05T11:21:35+5:302024-06-05T11:25:17+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार उम्मीदवारों सहित कम से कम पांच उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक जीत के अंतर के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

These Lok Sabha candidates won by record margin, BJP's Shankar Lalwani tops | Lok Sabha Election Results 2024: रिकॉर्ड अंतर से जीते ये लोकसभा उम्मीदवार, बीजेपी के शंकर लालवानी टॉप पर

Photo Credit: ANI

Highlights19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त हुए सात चरणों में हुए 2024 के आम चुनावों की मतगणना मंगलवार को हुई.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से 5.40 लाख से ज्यादा वोटों से जीते.

Lok Sabha Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार उम्मीदवारों सहित कम से कम पांच उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक जीत के अंतर के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त हुए सात चरणों में हुए 2024 के आम चुनावों की मतगणना मंगलवार को हुई.

शंकर लालवानी (भाजपा): चुनाव आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद ने 11.72 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल कर सीट बरकरार रखी. 

रकीबुल हुसैन (कांग्रेस): चुनाव आयोग के अनुसार, असम के धुबरी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने 10.12 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

शिवराज सिंह चौहान (भाजपा): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्हें विदिशा से टिकट दिया गया था, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 8.21 लाख वोट आगे थे.

सीआर पाटिल (भाजपा): पार्टी के गढ़ गुजरात में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष ने नवसारी निर्वाचन क्षेत्र से 7.73 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, जहां से वह अब चार बार से सांसद हैं.

अमित शाह (भाजपा): केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात के गांधीनगर से मौजूदा सांसद, जिन्होंने दूसरी बार सीट से चुनाव लड़ा, 7.44 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

5 लाख से ज्यादा वोटों से जीते उम्मीदवार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से 5.40 लाख से ज्यादा वोटों से जीते. ऐसे अन्य नामों में भाजपा के गुजरात उम्मीदवार शामिल हैं: पंचमहल से राजपालसिंह जादव (5.09 लाख) और वडोदरा से हेमांग जोशी (5.82 लाख), और मध्य प्रदेश के भोपाल से इसके उम्मीदवार आलोक शर्मा (5.01 लाख), और मंदसौर से सुधीर गुप्ता (5 लाख से अधिक).

भगवा पार्टी के महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से 5.59 लाख वोटों से जीत हासिल की, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से उसके उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने 5.75 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

Web Title: These Lok Sabha candidates won by record margin, BJP's Shankar Lalwani tops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे