मौत का खेल साबित हुई ट्रैक्टरों की रेस, अचानक एक हुआ बेकाबू और फिर जो सामने आया..., VIDEO वायरल
By अंजली चौहान | Updated: June 16, 2024 14:52 IST2024-06-16T14:50:29+5:302024-06-16T14:52:38+5:30
Viral Video: वायरल वीडियो में कई लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं.

मौत का खेल साबित हुई ट्रैक्टरों की रेस, अचानक एक हुआ बेकाबू और फिर जो सामने आया..., VIDEO वायरल
Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर पंजाब के फगवाड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर बहुत तेजी से लोगों को कुचल रहा है। दरअसल फगवाड़ा के डूमेली गांव में एक मेले में रेस के दौरान यह घटना हुई। देखते-देखते ट्रैक्टर काबू से बाहर हो गया। फिलहाल घायल हुए 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग बहुत सार ट्रैक्टर लेकर रेस देखने आए हुए हैं। इस बीच लाल रंग का ट्रैक्टर बेकाबू हो जाता है और कई लोगों को कुचल देता है। ट्रैक्टर के बेकाबू होते ही भगदड़ मच जाती है और लोग जान बचाने को यहां वहां भागने लगते हैं।
सोशल मीडिया यूजर आकाशदीप ने एक्स पर वीडियो को लेकर लिखा, ''फगवाड़ा में ट्रैक्टर रेस के दौरान यह घटना पेश आई। जहां एक बेकाबू ट्रैक्टर ने लोगों को कुचल दिया।'' इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। मामले में घायलों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।
Uncontrolled tractor rammed the few people in the village (Domeli) of Phagwara. The incident happened during a tractor race in the fair. pic.twitter.com/wsugp6Pqcu
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) June 15, 2024
हालांकि कुछ लोग ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर ही सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ट्रैक्टर की रेस कराने की क्या जरूरत है। कुछ यूजर्स का कहना है कि भले ही ऐसे कार्यक्रम हों लेकिन सुरक्षा का इंतजाम होना चाहिए और लोगों की जान माल की हिफाजत होनी चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार तीन ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले से जुड़े चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस ट्रैक्टर रेस की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी गई थी। आपको बता दें कि ट्रैक्टर रेस सहित अन्य कुछ मुकाबलों पर पंजाब में प्रतिबंध है। इसके बाद भी ट्रैक्टर रेस का आयोजन किया गया।