ठळक मुद्देबागी 3 को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी.फिल्म का संगीत टी-सीरीज ने दिया है और साजिद नाडियावाला इसके प्रोड्यूसर हैं.
बागी 3 का ट्रेलर लांच होने के साथ ही धूम मचा रहा है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, श्रद्धा कूपर, अंकिता लोखंडे, दानिश भट, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, जमील मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में रोनी की भूमिका निभा रहे टाइगर अपने परिवार को बचाने के लिए सीरिया भी पहुंच जाते हैं।
टाइगर के भाई विक्रम का किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं। वहीं श्रद्धा कपूर उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में है। फिल्म मारधाड़ और एक्शन से भरपूर है। फिल्म का एक डॉयलॉग आते ही ट्विटर पर छा गया है। टाइगर एक सीन में कह रहे हैं, मुझपे आती है तो मैं छोड़ देता हूं, लेकिन मेरे भाई पर आती है तो मैं फोड़ देता हूं। इस पर ट्विटर यूजर तरह तरह मीम बना रहे हैं।
यहां देखें बागी 3 का ट्रेलर