लाइव न्यूज़ :

बिहार के लोगों से अलका लांबा ने कहा- शहीद सपूतों का बलिदान बेकार जाने न देना, जिसने किया धोखा उसे सत्ता में आने न देना

By अनुराग आनंद | Updated: June 20, 2020 13:58 IST

सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद अब विपक्ष ने सवाल किया है कि क्या भारतीय सेना चीन की सीमा में घुसे थे? यदि नहीं तो जब जवान भारतीय सीमा में थे, तो यह घटना आखिर कैसे घटी है?

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर बिहार रेजिमेंट के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि इस बार बदला लेने की बारी बिहार के लोगों की है।राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा की चीन की सेना चीनी धरती पर थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी सीमा पर चीनी सेना द्वारा धोखे से हमला किए जाने की घटना में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि चीन की सेना हमारे सीमा में नहीं आई है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद से ही अब इस मामले में कांग्रेस समेत दूसरे दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भारतीय जवान चीनी सीमा में गए थे? इसके साथ ही विपक्ष ने सवाल किया है कि जब जवान अपने सीमा में थे, तो यह घटना आखिर कैसे घटी है?

वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर बिहार रेजिमेंट के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि इस बार बदला लेने की बारी बिहार के बिहारी लोगों की है। इसके आगे लांबा ने कहा कि बिहार की मिट्टी से आने वाले भारत के शहीद सपूतों का बलिदान बेकार ना जाने देना... जिसने किया है धोखा उसे सत्ता में ना आने देना। 

इसके अलावा, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के एक ट्वीट के रिट्वीट करते हुए अलका लांबा ने भाजपा सरकार पर हमला किया। दरअसल, अनुराग कश्यप ने सेना के एक बड़े सेवानिवृत अधिकारी का ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना के लिए यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। भारतीय सेना को इस हालत में देखकर मैं खुशी हूं कि इस समय मैं सेना के एक अधिकारी के तौर पर कार्यरत नहीं हूं और न ही मेरा बेटा सेना का हिस्सा है। 

पीएम नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी ने दो सवाल पूछे-

पूर्वी-लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प एक बाद शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसी पोस्ट पर चीन का कब्जा नहीं है। इसपर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने पीएम मोदी से पूछा की चीनी धरती थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए?

उन्होंने आपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अगर चीनी भूमि थी:1-हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया?2-वे कहाँ मारे गए थे?

सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने ये कहा-

बता दें कि भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में करीब 20 पार्टी के नेता शामिल हुए थे।

बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, टीआरएस, जद (यू), बीजद, लोजपा, बसपा, शिवसेना और राकांपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ने हिस्सा लिया। कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि सीमा पर स्थिति के बारे में उसे पारदर्शी होना चाहिए।

कांग्रेस ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को ‘तुष्टीकरण’ करार देते शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने चीन के रुख को सही ठहराया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं का प्रभावी रूप से पुनर्रेंखाकन कर दिया है। उन्होंने चीन के रुख को सही ठहराया है और अपने विदेश मंत्री की बात को काट दिया है।’’

टॅग्स :चीनअलका लांबाराहुल गांधीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो