प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को एक इंटरव्यू दिया है। यह इंटरव्यू समाचार एजेंसी एएनआई के जरिये देश के सभी समाचार चैनलों पर दिखाया गया। प्रधानमंत्री आवास (7 लोककल्याण मार्ग) पर हुए इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी से उनकी दिनचर्या, खान-पान की आदतों, पसंद और बचपने के किस्सों के अलावा कई सवाल पूछे। सोशल मीडिया पर यह इंटरव्यू ट्रेंड कर रहा है। लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इंटरव्यू से जुड़ी कुछ बातों पर मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं...वहीं कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं...
इसी इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पीएम मोदी अपने उस बात के लिए हो रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा उनको दोस्ती की वजह से 'तू' कहकर बुलाते थे। मोदी के द्वारा बराक ओबामा को लेकर कही गई इस बात को लेकर सोशल मीडिया में लोग चुटकी ले रहे हैं।
ट्वीटर और फेसबुक पर लोग पूछ रहे हैं कि मोदी को तू कहने के लिए या तो बराक ओबामा को हिंदी सीखनी पड़ी होगी, या फिर मोदीजी झूठ बोल रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब मोदी ने पहली बार बराक ओबामा से मुलाकात की, तो इतनी अनौपचारिक मुलाकात कैसे हो गई कि उन्होंने एक देश के राष्ट्राध्यक्ष को तू कहकर संबोधित कर दिया?
पीएम मोदी इससे पहले कई बार गलत बोल चुके हैं लेकिन इस बार की गलती अंग्रेजी को लेकर हो गई। इसी गलती पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया..एक ट्वीटर यूजर @RealHistoryPic ने लिखा है, 'ओबामा: हेलो नरेंद्र, हाऊ आर तू?'
सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि चुनावी समय में एक ग़ैर-राजनीतिक इंटरव्यू के भी राजनीतिक असर हो सकते हैं। ट्विटर यूजर वैशाली ने लिखा है, 'इस तरह मोदी खुद का प्रचार करते हैं। खुद का प्रचार करने का ये शर्मनाक तरीका है।'
अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर इस इंटरव्यू के बारे में सूचना दी थी। इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने लिखा था, ‘क्या आपने कभी सोचा है कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार की गर्मा-गर्मी में हंसने का वक्त कैसे निकाल लेते हैं? आपको इसका जवाब कल सुबह 9 बजे एएनआई पर मिलेगा’।