लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के बेंगलुरु पहुंचते ही ट्रेंड हुआ #GobackModi, यूजर्स ने पाकिस्तान से लेकर बाढ़ तक के मुद्दे पर सुनाई खरी-खोटी

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2020 16:20 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (2 जनवरी 2020) को एक विशेष विमान से येलहंका हवाई अड्डे पर पहुंचे। वह तुमकुर और बेंगलुरु में समारोहों में शामिल होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी जब भी बेंगलुरु में आएंगे, उनके लिए ही #GoBackModi ट्रेंड करेगा। पिछले कुछ सालों में पीएम मोदी ने जब भी दक्षिण भारत का दौरा किया है लगभग हर बार "गोबैक मोदी" से हैशटैग ट्विटर पर  ट्रेंड हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार (2 जनवरी 2020) को बेंगलुरु पहुंचे हैं। यहां वह तुमकुर और बेंगलुरु में समारोहों में शामिल होंगे। पीएम मोदी के बेंगलुरु में पहुंचते ही ट्विटर पर हैशटैग #GobackModi टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोग पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि जब कर्नाटक में कोई भी मुसीबत आती है तो पीएम नरेंद्र मोदी चुप्पी साध लेते हैं। वहीं कई यूजर ने यह भी लिखा है कि जब कर्नाटक में बाढ़ आई थी तब भी पीएम मोजी ने चुप रहना ही चुना था। उनके लिए हमारी परेशानियां मायने नहीं रखती है। कर्नाटक में अगस्त में अभूतपूर्व बाढ़ के कारण 22 जिलों की 103 तालुक प्रभावित हुई थी और 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

लोग इस हैशगैट के साथ कह रहे हैं कि पीएम मोदी को को कर्नाटक दौरे पर आने की जरूरत नहीं है। #GobackModi के साथ 20  हजार से ज्यादा लोगों ने अबतक ट्वीट किया है। (खबर लिखे जाने तक) बता दें कि पिछले कुछ सालों में पीएम मोदी ने जब भी दक्षिण भारत का दौरा किया है लगभग हर बार "गोबैक मोदी" से हैशटैग ट्विटर पर  ट्रेंड हुए हैं। ऐसे हैशटैग्स को ट्रेंड करवाने वाले लोगों में डीएमके कार्यकर्ता, सोशल ऐक्टिविस्ट के अलावा आम लोग भी शामिल होते हैं। 

ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी जब भी बेंगलुरु में आएंगे, उनके लिए ही #GobackModi ट्रेंड करेगा। कई यूजर ने यह भी लिखा है कि पीएम मोदी जी प्लीज यहां पर आकर अपने देश के बारे में बात कीजिएगा ना कि पाकिस्तान के बारे में...क्योंकि पाकिस्तान हमारा देश नहीं है। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

इन-इन वजहों से ट्विटर पर कर्नाटक के लोग पीएम मोदी को कर रहे हैं ट्रोल

- यूजर्स का कहना है कि पिछले साल भयंकर बाढ़ के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों के प्रभावित होने के बावजूद उचित राहत क्यों नही दीं और यहां का दौरा क्यों नहीं किया गया। 

-यूजर्स का कहना है कि सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को ‘भारत रत्न’ क्यों नहीं दिया गया? उनका 111 वर्ष की आयु में पिछले साल निधन हो गया था।

-यूजर्स का कहना है कि एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के नुकसान के बावजूद इसे राष्ट्रीय आपदा क्यों घोषित नहीं किया गया? आपने अंतरिम राहत क्यों नहीं दी? जब राज्य सरकार ने रिपोर्ट दी थी कि 35,300 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का नुकसान हुआ तो आप 1,200 करोड़ रुपए देकर चुप क्यों बैठ गए?’’ 

पढ़ें पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे का पूरा कार्यक्रम 

पीएम मोदी आज (2 जनवरी 2020) को एक विशेष विमान से येलहंका हवाई अड्डे पर पहुंचे। वह तुमकुर और बेंगलुरु में समारोहों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा, केन्द्रीय मंत्रियों डी. वी. सदानंद गौड़ा और प्रहलाद जोशी तथा राज्य के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने यहां मोदी का स्वागत किया। 

बीएस येदियुरप्पा ने मोदी को माला तथा शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया और साथ ही उन्हें मैसूरु पेटा (पगड़ी) भी पहनाई। इसके बाद मोदी तुमकुर के लिए रवाना हो गए जहां वह सिद्धगंगा मठ भी जायेंगे और शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। वह कृषि कर्मण पुरस्कार समारोह में शिरकत कर वहां लोगों संबोधित भी करेंगे। 

प्रधानमंत्री शाम को पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह गुरुवार को राज भवन में ठहरेंगे। मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु में कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय में 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्धाटन भी करेंगे।

कर्नाटक को नजरअंदाज करने को लेकर कांग्रेस ने भी साधा मोदी पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कर्नाटक कांग्रेस ने उन पर राज्य को ‘नजरअंदाज’करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री से सवाल किया कि राज्य कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘आपने राज्य का दौरा तब क्यों नहीं किया, जब वह बाढ़ से प्रभावित था?

कांग्रेस ने सवाल किया कि केंद्र जीएसटी राशि का राज्य का पर्याप्त हिस्सा क्यों नहीं दे रहा, मनरेगा कार्यक्रम के तहत बकाए का भुगतान अभी तक क्यों नहीं किया गया और राज्य को अनुदान आवंटित करते समय नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? कांग्रेस ने क्षेत्रीय भाषाओं और मातृभाषा को नजरअंदाज करके हिंदी भाषा को बढ़ावा देने पर भी भाजपा नीत केंद्र सरकार को निशाना बनाया। (पीटीआई इनपुट के साथ)

टॅग्स :नरेंद्र मोदीट्विटरकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो