देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है । देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । साथ ही मरने वाले लोगों की भी संख्या 4000 तक पहुंच चुकी है । लोग अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए भटक रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कोरोना के इलाज और बचाव से जुड़ी जानकारी वाली वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है । हाल ही में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है राजकोट की रहने वाली नए 95 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव है और अस्पताल में भर्ती है । उम्र की इस अवस्था और बीमारी के कारण भी उनका जोश कम नहीं हो पाया है । वीडियो में बुजुर्ग महिला ऑक्सीजन मास्क लगाकर भी आराम से गरबा खेलती नजर आ रही है । यह वीडियो लोगों को इस समय में धैर्य और सकरात्मकता बनाए रखने की उम्मीद दे रहा है ।
इस वीडियो को वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है । बुजुर्ग महिला का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । विषम परिस्थितियों में महिला के जोश और हिम्मत कि लोग तारीफ कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है ।अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग से देख चुके हैं और शेयर कर रहे है ।