सोशल मीडिया पर असम के एक लड़के का दिल को छू लेने वाला इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी। 17 साल के ऋषभ अब इस दुनिया में नहीं हैं, जाते-जाते उन्होंने अपनी सूरिली आवाज से लोगों के दिलों में जगह बना ली। 9 जुलाई को बेंगलुरु में ऋषभ का निधन हो गया, मौत के बाद उनकी आवाज इंटरनेट पर छाई हुई है रातों-रात ऋषभ को सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया लेकिन दुख की बात तो ये है कि ऋषभ अब इस दुनिया में नहीं हैं।
दो साल पहले ऋषभ को अप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी थी। जिसके चलते 9 जुलाई को ऋषभ की मौत हो गई। ऋषभ के निधन के बाद ऋषभ के गाने का वीडियो देखने को मिल रही है। ऋषभ ने ए दिल है मुश्किल का गाना अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। फेसबुक यूजर मोनजीत गोगोई ने ऋषभ के गानों के दो वीडियो पोस्ट किए और इस क्लिप का सोशल मीडिया पर खूब प्रचार किया जा रहा है।
अबतक इस वीडियो पर अबतक कई हजार व्यूज आ चुके हैं। लोग इस वीडियो को देखकर भावुक कमेंट कर रहे हैं। इंटरनेट पर ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो में, ऋषभ ने गिटार बजाया और 2016 में रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का हिट सॉन्ग 'चन्ना मेरेया...' गाया, जब वह अस्पताल में थे।