रोजमर्रा की जिंदगी में वाहनों से यात्रा करने वाले लोग अक्सर अनावश्यक हॉर्न बजाते हैं। इस मुद्दे को एक 11 साल की बच्ची ने उठाया। इस बच्ची ने महिन्द्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिन्द्रा को हॉर्न से होने वाले शोर को कम करने के सुझाव के साथ पत्र लिखा था। इस पत्र का आन्नद महिन्द्रा ने जवाब दिया और इसे ट्वीट कर शेयर किया। यह ट्वीट शेयर होते ही वायरल हो गया है।
आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'वयस्त दिन के बाद जब आपको कोई ऐसा ईमेल भेजता है तो वह पढ़ कर आपके दिन भर की थकान गायब हो जाती है, मुझे पता है कि मैं इस बच्ची की तरह सोचने वाले लोगों के लिए ही काम करता हूं, जो दुनिया को एक बेहतर और शांत जगह बनाना चाहते है।' महिन्द्रा ने बच्ची महिका मिश्रा के पत्र की तस्वीर के साथ यह ट्वीट किया।
इसके बाद माहिरा ने अनावश्क हॉर्न बजाने पर नियंत्रण करने का सुझाव देते हुए कहा कि 'अगर सभी 10 मिनट में केवल 5 बार ही हॉर्न बजाए और 10 मिनट में हॉर्न मिलाकर 3 मिनट से ज्यादा न हो। तभी हम इस शोर को कम कर सड़कों को अधिक शांत कर सकते हैं।'
यह ट्वीट शेयर होते ही वायरल हो गया। लोगों ने इस ट्वीट को बहुत पसंद किया और बच्ची के सुझाव को भी बहुत पसंद किया गया। लोगों ने इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, 'यह सुझाव कॉमन सेन्स से भरा हुआ है। ऐसे आइडिया केवल बच्चों से ही आ सकते हैं।'
एक यूजर ने आन्नद महिन्द्रा को लिखा कि वह यह देखना पसंद करेंगे जब कार में अनावश्क हॉकिंग को रोकने के लिए फ्रीक्वेंसी सेटिंग्स कर दी जाए जिसमें 10 मिनट में केवल 5 बार ही हॉर्न बजा सकते हैं।