दुनिया के बड़े शहरों में फ्लैट संस्कृति लोगों को खूब रास आ रही है। जिनता पैसा उतना BHK का मकान आपको हो जाएगा। फिर ये आप पर निर्भर करता है कि चाहे आप 2BHK, 3 BHK या 4 BHK फ्लैट लेना चाहते हैं। हालांकि अब लोगों के सामने 0.25 BHK की भी चुनौती है। 0.25 BHK के घर का विज्ञापन सामने आया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि यह होता कितना है?
दरअसल, यह सवाल तब चर्चा में आया जब एक ट्विटर यूजन ने एक तस्वीर शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक 0.25 BHK का घर कितना बड़ा होगा? और यह निओ कॉस्मोपॉलिटन कौन है?' बस इस ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं। होर्डिंग पर यह एड महाराष्ट्र के पुणे में लगाया गया है।
इसके सामने आने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं। होर्डिंग में लिखा है कि पुणे में पहली बार 0.25 BHK घर लेकर आए हैं। साथ ही इस होर्डिंग में नीचे 2.75, 2.25 और 2 BHK और न्यू कॉस्मोपॉलिटियन भी लिखा है।
इसे लेकर कई लोगों ने फनी मैसेजेज किए हैं। एक शख्स ने लिखा कि यह पक्का बाथरूम होगा तो दूसरे ने लिखा कि घोंसले में रहना शुरू करें। इसके अलावा भी बहुत से लोगों ने फनी रिएक्शंस दिए हैं। हालांकि 0.25 BHK आखिर है कितना? इस सवाल का जवाब अभी तक कोई नहीं दे सका है।