Afghanistan Crisis: Ashraf Ghani की तरह इस अफगान राष्ट्रपति को नहीं मिला भागने का मौका । Najibullah
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 17, 2021 13:56 IST2021-08-17T13:55:38+5:302021-08-17T13:56:17+5:30
Ashraf Ghani और उपराष्ट्रपति Amrullah Saleh Afghanistan छोड़कर भाग गए हैं, Ashraf Ghani ने देश छोड़कर जाने का कारण Afghanistan में Taliban के खून-खराबे को टालना बताया है. अशरफ गनी तो देश छोड़कर जाने में सफल रहे लेकिन अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति Najibullah इसमें सफल नहीं हो पाए थे. जिसके बाद 1996 में Taliban ने उनकी बर्बरता से हत्या कर दी थी.

















