ये हैं वो टेलीविजन होस्ट जो देंगी अगले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में चुनौती
By धीरज पाल | Updated: January 10, 2018 20:50 IST2018-01-10T20:48:03+5:302018-01-10T20:50:03+5:30
अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव 2020 में होना है, लेकिन वहां अभी से संभावित दावेदारों की चर्चा चल...
अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव 2020 में होना है, लेकिन वहां अभी से संभावित दावेदारों की चर्चा चल निकली है। इनमें कहा जा रहा है कि मशहूर टीवी होस्ट ओपरा विन्फ्रे डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अगली बार मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे सकती हैं। विन्फ्रे ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह के दौरान जो भाषण दिया उससे अटकलें चल पड़ी हैं मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। फिर चाहे वह टीवी के जरिए हो, फिल्मों के या समाज सेवा के जरिए। मैंने ऐसे कई लोगों का साक्षात्कार लिया जिन्होंने जीवन के सबसे बुरे दौर में भी खुद को कमजोर नहीं होने दिया। उन हालात से निकले और जीते। अंधेरी से अंधेरी रात में भी उन्होंने उजली सुबह की उम्मीद नहीं छोड़ी। एसोसिएटेड प्रेस की ओर से कराए गए एक ओपिनियन पोल के नतीजों की भी चर्चा है। इसमें बताया गया है बीते दिसंबर में ट्रंप के काम की तारीफ करने वाले सिर्फ 32 फीसदी ही रह गए हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में दावा कि वे राष्ट्रपति चुनाव में विन्फ्रे को आसानी से हरा देंगे। साथ में उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि विन्फ्रे चुनाव में उन्हें चुनौती नहीं देंगी|

















