Afghanistan पर कब्जे के बाद बोला Taliban उम्मीद है भारत अपना रुख बदलेगा और हमारा साथ देगा!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 21:58 IST2021-08-16T21:58:12+5:302021-08-16T21:58:31+5:30
इस वक्त पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान पर बनी हुई है तालिबान राज लौटते ही लोगों ने देश से भागना शुरू कर दिया है. हर तरफ स्तिथि भयावह बनी हुई है. मगर इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद भारत को लेकर बयान दिया है. संगठन के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत अपना रुख बदलेगा और उनका साथ देगा.

















