Taliban Press Conference। Taliban ने मांगी International Community से मान्यता । Afghan Crisis ।Kabul
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 18, 2021 18:21 IST2021-08-18T18:21:17+5:302021-08-18T18:21:43+5:30
Taliban ने press conference के दौरान भरोसा दिलाया कि Afghanistan पर कब्जे से किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं. Taliban ने विदेशी दूतावासों, संस्थानों को सुरक्षा मुहैया करवाने का भी एलान किया. इसके साथ ही press conference में Taliban ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान में अपनी सरकार को मान्यता देने की भी अपील की. तालिबान ने महिलाओं के अधिकारों(women rights) का इस्लामी कानून के तहत सम्मान करने की बात कही. Taliban ने यह भी कहा की वह अब किसी से बदला नहीं चाहता, सभी को बख्श दिया गया है.

















