googleNewsNext

इमरान खान ने आध्यात्मिक गुरु बुशरा मनेका से रचाई तीसरी शादी, पार्टी बोली - विवाह लकी साबित होगा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 19, 2018 13:30 IST2018-02-19T13:30:28+5:302018-02-19T13:30:48+5:30

पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेट कप्‍तान और राजनेता इमरान खान ने रविवार को लाहौर �..

पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेट कप्‍तान और राजनेता इमरान खान ने रविवार को लाहौर में तीसरी शादी की. उन्होंने बुशरा मनेका से शादी की है, जो एक आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं. इमरान खान की तीसरी शादी के संबंध में उनकी पार्टी पाकिस्‍तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया कि बुशरा मनेका के घर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था.

 

टॅग्स :इमरान खानImran Khan