#LahoreBurning क्यों Trend होने लगा? Pakistan France Protest| तहरीक-ए-लब्बैक | पैगंबर मुहम्मद
By गुणातीत ओझा | Updated: April 20, 2021 00:32 IST2021-04-20T00:31:21+5:302021-04-20T00:32:18+5:30
#LahoreBurning
पाकिस्तान में भड़का दंगा जल उठा लाहौर
#LahoreBurning: पाकिस्तान के लाहौर में इस्लामिक कट्टरपंथी गुट तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के समर्थकों ने बवाल मचा रखा। पूरा लाहौर शहर जंग के मैदान में तब्दील हो चुका है। सरकारी आंकड़ों में दिखाया जा रहा है कि लाहौर में रविवार को शुरू हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई। वहीं, तहरीक-ए-लब्बैक की मानें तो वहां कई लोगों के खून बहे हैं। संगठन का दावा है कि उसके कई लोग मारे गए हैं। इस बीच पाकिस्तानी सेना के कई जवानों ने वीडियो जारी कर सेना से इमरान खान सरकार को उखाड़ फेकने की अपील की है। तहरीक-ए-लबैक के समर्थन में पाकिस्तान के कई और कट्टरपंथी गुट आ गए हैं। TLP के लोगों ने कई पुलिसकर्मियों को अगवा भी कर लिया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उन्हें अब रिहा कर दिया गया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं लाहौर में क्यों दंगा भड़का हुआ है और इसके पीछे वजह क्या है?

















