googleNewsNext

डोनांल्ड ट्रंप को इस देश ने कहा पागल कुत्ता, नहीं छोड़ी कोई कसर बेज़्जती करने की

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 17, 2018 08:02 PM2018-01-17T20:02:09+5:302018-01-17T20:03:17+5:30

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। अब नॉर्थ कोरिया ने अमे�..

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। अब नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'बड़ा परमाणु बटन' वाले बयान को 'पागल कुत्ते का भौंकना' करार दिया है। ट्रंप की टिप्पणी और कुछ नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया की ताकत से डरे हुए किसी। 'पागल कुत्ते के भौंकने' जैसी है। कुछ दिनों से नॉर्थ कोरिया ने पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है। बीते साल नवंबर में नॉर्थ कोरिया की ओर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। अब वाकये से जुड़ा एक खुलासा हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि जिस दौरान ये मिसाइल छोड़ी जा रही थी, तब उसे वहां से गुजर रही एक फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने देखा था। टिलरसन ने कहा कि उस दौरान वहां से नॉर्थ कोरिया-सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट गुजर रही थी। वहीं उस मिसाइल की रेंज में उस दौरान करीब 9 अन्य फ्लाइट भी थीं। उन्होंने बताया कि उस दिन करीब 716 फ्लाइट्स को उस रेंज से निकलना था। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर किस एयरलाइंस की फ्लाइट ने मिसाइल के उस नज़ारे को देखा था। बता दें कि नॉर्थ कोरिया की ओर से ये परीक्षण 28 नवंबर, 2017 को किया गया था। इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 4000 किलोमीटर की थी, लेकिन परीक्षण के लिए इसे जापान के पास समुद्र में गिराया गया था। गौरतलब है कि परीक्षण के बाद नॉर्थ कोरिया की पूरी दुनिया में घोर निंदा की गई थी।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपउत्तर कोरियाDonald TrumpNorth Korea