googleNewsNext

वीडियोः पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या से जुड़े सनसनीखेज खुलासे

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 16, 2018 09:06 PM2018-01-16T21:06:59+5:302018-01-16T21:08:37+5:30

पाकिस्तान का रावलपिंडी शहर। 27 दिंसबर 2007 को बेनजीर भुट्टो एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रही थी�..

पाकिस्तान का रावलपिंडी शहर। 27 दिंसबर 2007 को बेनजीर भुट्टो एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रही थी। रैली के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में बेनजीर भुट्टो की मौत हो गई। बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद कई तरह के शको-शुबहा उभरे जिसमें पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से लेकर बेनजीर के पति आसिफ अली जरदारी तक का नाम सामने आया। बाद में पाकिस्तान की कुछ इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी मौत के लिए ओसामा बिन लादेन जिम्मेदार था।

बेनजीर भुट्टो की हत्या के संबंध में हाल ही में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के मुखिया मंसूर आसिम मुफ्ती नूर वली ने ने एक किताब लिखी है जिसका नाम इंकलाब महसूद दिक्षिणी वजीरिस्तानः ब्रिटिश राज से अमेरिकी साम्राज्यवाद तक (Inqilab Mehsood South Waziristan: From British Raj to American Imperialism)है। 588 पन्नों की यह किताब 30 नवंबर 2017 को प्रकाशित हुई है।

 

टॅग्स :बेनजीर भुट्टोआतंकवादीBenazir Bhuttoterrorist